एजबेस्ट टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. वॉशिंगटन सुंदर 103 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जो रूट ने आउट किया. वहीं, कप्तान शुभमन गिल 260 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
ENG vs IND 2nd Test Day 2 Live Updates: भारत का 7वां विकेट गिरा, वॉशिंगटन सुंदर लौटे पवेलियन
ENG vs IND 2nd Test Day 2 Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट का आज दूसरा दिन है. कप्तान गिल और जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं...

ENG vs IND 2nd Test Day 2 Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरु हुआ. पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन आज भारतीय कप्तान शुभमन गिल (114*) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (41*) भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिए हैं.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें…
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 500 रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्कोर बना लिया है. क्रीज पर गिल के साथ वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद हैं. दोनों के बीच अब तक 7वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया है. गिल ने 311 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और दो छक्के लगाए. इसी के साथ गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
SHUBMAN GILL - HISTORIC MOMENT 🥹First Asian Captain to score a Double Hundred in SENA Test History. pic.twitter.com/nsOtb6otFr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
भारतीय कप्तान शुभमन गिल टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंच गए हैं. गिल की शानदार पारी से भारत का स्कोर 450 रन के पार पहुंच गया है.
दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. भारत का स्कोर लंच ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान पर 419 रन हो गया है. इस समय कप्तान शुभमन गिल 168 रन और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले सेशन में 25 ओवर की गेंदबाजी हुई, जिसमें भारत ने रविंद्र जडेजा (89) का विकेट गंवाकर 119 रन बनाए. बेन स्टोक्स को इस सेशन में एक सफलता हाथ लगी.
एजबेस्टन में भारत का छठा विकेट गिर चुका है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 137 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें बेन स्टोक्स ने जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. जडेजा जिस अंदाज में खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि वो इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बारत शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
टीम इंडिया का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है. कप्तान गिल और जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं. जडेजा शतक और गिल दोहरा शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एजबेस्टन में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 262 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके की मदद से अपने 150 रन पूरे किए.
दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने शानदार शुरुआत कर पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. अब तक 95 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 350 रन हो गया है.गिल इस समय 132 और जडेजा 61 रन बनाकर डटे हुए हैं.
रविंद्र जडेजा ने एजबेस्टन के मैदान पर शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा की ये 23वां और इंग्लैंड के खिलाफ 7वां अर्धशतक है.
एजबेस्टन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कप्तान शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा क्रीज पर आ गए हैं. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स दूसरे दिन का पहला ओवर लेकर आए हैं.
दूसरे दिन पहली गेंद का सामना रविंद्र जडेजा करेंगे. क्योंकि पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो उस ओवर की आखिरी गेंद का सामना कप्तान गिल ने किया था. ऐसे में जब दूसरे दिन की शुरुआत होगी तो जडेजा गेंदबाज के सामने होंगे.
एजबेस्टन टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दोपहर 3:30 बजे से खेल की शुरुआत होगी. कप्तान गिल इस समय नाबाद 114 रन और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं. देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी भारतीय पारी को कितना आगे बढ़ा पाते हैं.