ENG vs IND 4th Test: क्या मैनचेस्टर में बारिश बनेगी बाधा? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. आइए जानते हैं 23-27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में मौसम कैसा रहेगा..

England vs India 4th Test Manchester Weather Report: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में अभी मेजबान टीम 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुट गई है. आइए जानते हैं चौथा टेस्ट मुकाबला बिना किसी बाधा के पांच दिनों तक चलेगा या बारिश की वजह से मैच में कोई रुकावट आएगी.
23 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. इस दिन करीब दो घंटे तक बारिश की संभावना है. मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार मैच के पहले दिन खेल शुरू होने से करीब दो घंटे पहले बारिश की संभावना है. वहीं 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
मैच के दूसरे दिन अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सुबह में बारिश की संभावना है. इसके अलावा दिन भर ज्यादातर समय आकाश में बादल छाए रहेंगे. हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है.

25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
मैनचेस्टर में मैच के तीसरे दिन का तापमान पहले दो दिन के मुकाबला ज्यादा रहेगा. इसके अलावा बारिश की संभावना काफी कम है. आकाश में हल्कि बादल छाए रहेंगे. 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बादल छाए रहेंगे.

मैच के चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन आकाश में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश का अनुमान काफी कम है. बिना किसी रुकावट के खेल चलने की उम्मीद है. शहर का अधिकतर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है.

27 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन ज्यादातर समय आकाश में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है. शहर का अधिकतर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है.

23-27 जुलाई तक चलने वाले चौथे टेस्ट मैच में पांचों दिन मौसम साफ रहेगा. बारिश का असर किसी भी तरह से मैच पर पड़ने वाला नहीं है. अगर मुकाबला पांच दिनों तक चलती है तो रिजल्ट आने की उम्मीद है. भारत को भी इस मैदान पर अपनी पहली जीत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:- DPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिन्हें ऋषभ पंत से ज्यादा मिला पैसा, आईपीएल में भी दिखा चुके हैं जलवा