ENG vs IND: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर दी. टीम इंडिया एक समय में इस मैच में काफी पीछे चल रही थी और उसका जीतना काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के तीन फैसलों ने ओवल टेस्ट में जीत की नींव रखी और भारतीय टीम को फिर से ट्रैक पर ला दिया.
हेड कोच गौतम गंभीर के तीन फैसले
पहला बड़ा फैसला था रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट टीम से धीरे से बाहर करना और युवा खिलाड़ियों को मौका देना. उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और रन बनाए. दूसरा फैसला था कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका देना. भले ही सुंदर ने गेंद से ज्यादा कमाल न किया हो, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई जोड़कर उन्होंने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया. तीसरा अहम फैसला था इंग्लैंड की दूसरी पारी में नौवां विकेट गिरने के बाद नई गेंद न लेना. गंभीर का संदेश कप्तान गिल तक पहुंचा और पुरानी गेंद से सिराज ने कमाल कर मैच पलट दिया.
शमी, बुमराह, पंत जैसे बड़े नामों की अनुपस्थिति में यह सीरीज ड्रॉ कर भारत ने न केवल ट्रॉफी बचाई, बल्कि कोच गंभीर की रणनीतिक सोच और नए नेतृत्व की ताकत भी साबित की. देखें वीडियो..