‘कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को…’, सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को कह डाली बड़ी बात
ENG vs IND: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. इसको लेकर गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से ओवल में शुरू हो गया है. इस मुकाबले में भी स्टार स्पिनर को कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कुलदीप जैसे स्पिनर को प्लेइंग 11 नहीं रखना टीम के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से ही कुलदीप को टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी. एक्सपर्स्ट ये मानकर चल रहे थे कि कुलदीप की विकेट लेने की क्षमता इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है. बावजूद इसके भारत ने लगातार दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के ढर्रे को बरकरार रखा. आखिरी टेस्ट मैच में भी कुलदीप को मौका नहीं से उनके फैंस और एक्सपर्ट्स निराश हैं.
सौरव गांगुली ने कुलदीप को लेकर क्या कहा?
गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के लिए जानबूझकर पिच पर थोड़ी घास छोड़ी. भारत के पास हमेशा से जडेजा और अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिनर रहे हैं. मुझे लगता है कि मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और बर्मिंघम टेस्ट में कुलदीप को मौका देना चाहिए था. पांचवें दिन किसी टीम को ऑल आउट करने के लिए एक क्लासिक स्पिनर जरूरी होता है.’
दिग्गजों से कर दी कुलदीप की तुलना
गांगुली ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में भी कोई बड़ा स्पिनर नहीं था, इसलिए वे भारतीय बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए. पूर्व में मुरलीधरन, वॉर्न, स्वान, पनेसर, हरभजन और कुंबले जैसे स्पिनर टेस्ट मैचों में फर्क पैदा करते थे. कुलदीप वैसा ही प्रभावशाली गेंदबाज है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. वो हमारे फ्यूचर के लिए अहम है.’
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम इस समय 2-1 से आगे चल रही है. अब आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है तो इस मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी.