इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच खेलेगी, जिससे प्लेइंग 11 को लेकर काफी अटकलें हैं. पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने अपनी संभावित XI का खुलासा करते हुए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा दोनों को शामिल करने की वकालत की है. हरभजन के मुताबिक, तेज पिच के बावजूद ये दोनों स्पिनर विकेट लेने में सक्षम हैं. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को नीतीश रेड्डी पर तरजीह दी है क्योंकि शार्दुल ने इंट्रा स्क्वाड मैच में शतक और विकेट दोनों लिए. उनकी टीम में ओपनर यशस्वी और राहुल, मिडिल ऑर्डर में करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत और जडेजा होंगे. गेंदबाजी में कुलदीप, सिराज, बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार में से एक को जगह दी जा सकती है. हरभजन ने याद दिलाया कि 2002 में भी भारत ने इंग्लैंड में दो स्पिनर खिलाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:- विराट का जुनून, रोहित की स्थिरता और खुद का अंदाज़, कप्तान शुभमन का ‘सीक्रेट’ आउट!