ENG vs IND: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में कितने गेंदबाजों ने निकाले 5 विकेट हॉल? देखें पूरी लिस्ट
ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है. इस सीरीज में दोनों टीमों के कुल 6 खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए. आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.

England vs India Test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ समाप्त हो गई है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस सीरीज में एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने बल्ले से रन बटोरे, वहीं गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. खासकर, आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम दिन जिस तरह से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
अब जब सीरीज समाप्त हो चुकी है, तो आइए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर, जिन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने में सफल रहे.
1. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट मैच की आखिरी इनिंग में कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. उन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सिराज ने 5 टेस्ट मैचों में 185.3 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें 746 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए. सिराज ने सीरीज में एक बार चार विकेट हॉल और दो बार पांच विकेट हॉल निकाले.

2. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह सीरीज में तीन मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 119.4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 364 रन खर्च कर 14 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल निकालने का कारनामा किया.

3. जोश टंग (Josh Tongue)
इंग्लैंड के जोश टंग ने तीन टेस्ट मैचों में 127 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 552 रन खर्च कर 19 विकेट चटकाए. इस सीरीज में टंग ने एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट हॉल निकालने में सफल रहे थे.

4. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने चार टेस्ट मैचों में कुल 140 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 429 रन खर्च कर 17 विकेट चटकाए. स्टोक्स ने इस सीरीज में एक बार चार और एक बार पांच विकेट हॉल निकाले.

5. आकाश दीप (Akash Deep)
एजबेस्टन टेस्ट में जब जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया तो उनकी जगह पर आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. उस मैके पर उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट निकले थे. उन्होंने पूरी सीरीज में तीन मैचों में 109.1 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 474 रन खर्च कर 13 विकेट चटकाए. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया था.

6. गस एटकिंसन (Gus Atkinson)
इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मुकाबले में गस एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. उन्होंने एक मैच में 48.4 ओवर की गेंदबाजी की और 160 रन खर्च कर 8 विकेट चटकाए. उन्होंने भारत की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल निकाले.
