ENG vs IND: मोहम्मद सिराज के बाद इस भारतीय पर चला ICC का चाबुक, मिली बड़ी सजा
ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना लगाया था. अब आईसीसी ने एक बार फिर से एक भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

ENG vs IND: भारत की मेंस और वुमेंस टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना लगाया था. अब आईसीसी ने एक और भारतीय खिलाड़ी पर जर्माना लगाया है. आइए जानते हैं कौन है ये भारतीय खिलाड़ी.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 16 जुलाई को साउथैंप्टन में खेले गए पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर प्रतिका रावल के खिलाफ कार्रवाई की है. रावल को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवन एक के उल्लंघन का दोषी पाया और उनपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया. रावल को मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं के लिए जुर्माना लगाया गया है.
India batter, England team sanctioned for ICC Code of Conduct breaches.#ENGvINDhttps://t.co/EW7oSqwQMk
— ICC (@ICC) July 18, 2025
प्रतिका रावल के खिलाफ आईसीसी ने लिया एक्शन
18वें ओवर में सिंगल लेते समय उन्होंने गेंदबाज लॉरेन फाइलर से टकरा गई थीं, इससे बचा जा सकता था. इसके बाद अगले ही ओवर में आउट होने के बाद रावल पवेलियन लौटते समय गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा ही किया था. रावल को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है, क्योंकि बीते 24 महीने में यह उनकी पहली लगती थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
इंग्लैंड टीम पर भी लगा जुर्माना
इसके अलावा, इंग्लैंड की टीम पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि मेजबान टीम तय समय से एक ओवर पीछे रह गई थी. इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया. इस कारण आगे कोई सुनवाई करने की जरूरत नहीं पड़ी.
कौन हैं प्रतिका रावल?
दिल्ली की रहने वाली प्रतिका रावल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 22 दिसंबर 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखा था. प्रतिका ने भारत के लिए अब तक 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 674 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 16 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में आउट होने से पहले 36 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभमन गिल ही बने भारत की हार की वजह? दिग्गज ऑलराउंडर ने बताई सच्चाई