ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले हेडिंग्ले की पिच रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इस पिच पर अब तक भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. 7 टेस्ट में सिर्फ 2 में जीत और 4 में हार मिली है. ऐसे में टीम इंडिया पर शुरुआत से दबाव होगा. क्यूरेटर के मुताबिक इस बार ग्रीन टॉप पिच नहीं होगी. नई गेंद के साथ शुरुआती 30-40 ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी आसान हो सकती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम अगर 300 रन बना लेती है, तो वह स्कोर मैच विनिंग हो सकता है. यहां की चौथी पारी में औसतन सिर्फ 165 रन बनते हैं, जिससे बाद में बल्लेबाजी करना बेहद कठिन होता है. अगर भारत पहले बैटिंग करता है और शुरुआती मुश्किल दौर पार कर लेता है, तो जीत की नींव मजबूत हो सकती है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के पास नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हेडिंग्ले की पिच पर क्यूरेटर का बड़ा खुलासा, बताया बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़?