England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 2-1 से पीछे है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23-27 जुलाई के बीच खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया एक ऐसी मानसिक लड़ाई से जूझ रही है, जो मैदान पर उतरने से पहले ही हार और जीत तय कर सकती है. इस मैदान पर भारत के आंकड़े कुछ ऐसे हैं, जो टीम के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं.
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड
मैनचेस्टर में भारत ने 1936 से अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक मुकाबले में भी टीम को जीत नहीं मिली है. भारत को इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. यानी इस मैदान पर टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 0 है. वहीं इंग्लैंड का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार है.
भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
मेजबान टीम ने इस मैदान पर अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 33 मुकाबले में जीत मिली है. यानी इंग्लैंड की जीत का रेशियों इस मैदान पर करीब 40 प्रतिशत का है. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-1 से पीछे चल रही है और यह टेस्ट भारत के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है. अगर इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय चोटों से जूझ रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या भारत इस मैदान पर इतिहास रच पाएगा? देखें वीडियो..