ENG vs IND: टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बनेगा ये खिलाड़ी? इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना लगभग पक्का
ENG vs IND: भारतीय टीम अब 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लिश दौरे पर जा रही है. जिसकी शुरुआत 20 जून को होगी. इस सीरीज में गौतम गंभीर इस भारतीय खिलाड़ियों को तुरुप के इक्के की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने पहले भी खुद को साबित किया है.

ENG vs IND: राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीता था. जिसके बाद से भारतीय टीम बेहद मजबूत हुई लेकिन इंग्लैंड को उनकी घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा सकी. भारतीय टीम अब एक फिर से 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लिश दौरे पर जा रही है. जिसकी शुरुआत 20 जून को होगी. इस सीरीज में गौतम गंभीर इस भारतीय खिलाड़ियों को तुरुप के इक्के की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने पहले भी खुद को साबित किया है.
Shardul Thakur is all set to return to the India cricket Test team for the first time since December 2023.
He's played 4️⃣ Tests in England, scored 174 runs with 3️⃣ 50s
His two 50s at the Oval was one of the reasons India thrashed England by 157 runs #ENGvIND pic.twitter.com/sI8rxu02ot---Advertisement---— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) May 14, 2025
टीम इंडिया का X फैक्टर खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है. जो तेज गेंदबाजी करने के साथ ही साथ नंबर 8 पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सके. इस रोल में मुंबई के शार्दुल ठाकुर एकदम फिट नजर आते हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड में कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं गेंद के साथ उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किया है. शार्दुल ठाकुर स्विंग गेंदबाजी में माहिर माने जाते हैं, ऐसे में नई गेंद के साथ भारतीय टीम के हेड कोच उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. बल्लेबाजी में शार्दुल अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND Test: Yashasvi Jaiswal तोड़ेंगे द्रविड़ और सहवाग का ये खास रिकॉर्ड? 3 पारियों में करना होगा कमाल
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शार्दुल ठाकुर
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शार्दुल ठाकुर ने 9 मैच की 12 पारियों में 42.08 की औसत से 505 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. इतना ही गेंद के साथ शार्दुल ठाकुर ने 9 मैच की 18 पारियों में 22.62 की औसत से 35 विकेट भी झटके हैं. शार्दुल ने इस दौरान 3 बार 4 विकेट हॉल तो वहीं 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बीच सीजन में अपने साथ जोड़ा. शार्दुल के पास मौका है कि वो इंग्लैंड में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर लें.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लिश टीम में हुई कीवी दिग्गज की एंट्री, बढ़ी गौतम गंभीर की परेशानी