गंभीर-क्यूरेटर विवाद पर भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने तोड़ी चुप्पी, घटना पर बताया कौन सही, कौन गलत?
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले मंगलवार को गंभीर और क्यूरेटर के बीच विवाद हो गया. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेट मदन लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Madan Lal On Gambhir Curator Controversy: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में होना है. मंगलवार (29 जुलाई) को जब टीम इंडिया अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची, तो एक विवाद खड़ा हो गया. हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ी जब पिच देखने पहुंचे, तो वहां मौजूद क्यूरेटर ने उन्हें पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा. यह बात गंभीर को कुछ हैरान करने वाली लगी. इसके बाद गंभीर और क्यूरेटर के बीच बहस भी हुई. अब इस विवाद पर भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने भी अपनी राय रखी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
विवाद पर मदन लाल ने क्या कहा?
मदन लाल ने गौतम गंभीर और क्यूरेटर के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देखिए, ये गौतम गंभीर का मामला है. जो उन्होंने देखा, वही बोला. मैं तो गौतम गंभीर का साथ दूंगा, क्योंकि जब इंग्लैंड की टीम भारत आती है, तो वे भी पिच जरूर देखते हैं. हमने कभी किसी को इतनी दूर नहीं रोका और न ही क्यूरेटर ने ऐसा किया है. हालांकि उस वक्त वहां क्या हुआ, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पिच देखना कोच, कप्तान या टीम मैनेजमेंट का हक है. गौतम ने जो कहा, वो उनका अपना मत है.’
VIDEO | On the viral video of verbal spat of India head coach Gautam Gambhir with The Oval Cricket Ground pitch curator Lee Fortis, former India cricketer Madan Lal (@MadanLal1983) says, "I am with Gautam Gambhir, whatever he did was right, we never question the visiting team… pic.twitter.com/34x3CoAY3x
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का अब तक का लेखा-जोखा
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस समय टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है. अब आखिरी मुकाबले में भारत को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए किसी भी हाल में ओवल टेस्ट मैच को अपने नाम करना होगा. लीड्स में खेला गया पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. फिर लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल कर ली और मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अगला मुकाबला रोमांचक हो गया है.