---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India: इंग्लैंड की हार के 3 बड़े विलेन, जिनकी गिल सेना के सामने एक ना चली, एजबेस्टन में कटाई नाक

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की करारी हार हुई. मेजबान टीम के कई खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते टीम की हार हुई. पढ़ें पूरी खबर..

England Team

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है. लीड्स में खेला गया पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा था लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट में वापसी कर ली. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया, जिसका नतीजा हुआ कि मेजबान टीम हार गई. आइए उन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

एजबेस्टन टेस्ट के तीन विलेन

  1. जो रूट
  2. बेन स्टोक्स
  3. जैक क्रॉली

1. जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम की मजबूत कड़ी मानी जाती है. लेकिन एजबेस्टन, बर्मिंघम में वो फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में 46 गेंदों का सामना किया और 22 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए थे. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पंत के हाथों कैच आउट करवाकर चलता कर दिया. मिडिल ऑर्डर में टीम को उनसे बड़ी पारी की दरकार थी लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर सके और पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में जब वो 6 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तो आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इस तरह से उन्होंने दो पारियों में मात्र 28 रन बनाए.

2. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बर्मिंघम में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने पहली पारी में पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 73 गेंदों में 33 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गेंदबाजी में उन्हें दोनों पारियों में सिर्फ एक सफलता मिली. इतना ही नहीं मैच के दौरान स्टोक्स ने कई खराब फैसले भी लिए, जो मेजबान टीम को भारी पड़ गया.

3. जैक क्रॉली (Zak Crawley)

इंग्लैंड टीम के ओपनर जैक क्रॉली से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी, जो कि देने में वो असफल रहे. जिसका नजीता हुआ कि इंग्लैंड को 336 रनों के अंतर से मैच को गंवाना पड़ा. क्रॉली ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 19 रन बनाए थे. जबकि, दूसरी पारी में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. दोनों पारियों में मोहम्मद सिराज ने उन्हें चलता किया.

ये भी पढ़ें:- ICC में फिर दिखी भारत की बादशाहत, जानें कौन हैं संजोग गुप्ता जिन्हें बनाया गया नया CEO

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.