ENG vs IND Jaspri Bumrah: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जारी है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अचानक से स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया. बीसीसीआई की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बुमराह को लेकर जानकारी दी गई, लेकिन इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बुमराह को न तो मैच शुरू होने से पहले हटाया गया और न ही टॉस के समय कोई जानकारी दी गई. इसके बजाय उन्हें मैच के दूसरे दिन रिलीज किया गया.
बीसीसीआई की ओर से जानकारी सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या बुमराह फिट नहीं थे? अगर थे, तो फिर क्यों नहीं खिलाया गया? सूत्रों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोच गौतम गंभीर और बुमराह के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं. कहा जा रहा है कि बुमराह कप्तानी के लिए भी दावेदार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. हालांकि, बुमराह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वे कप्तानी नहीं चाहते. फिलहाल इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की चुप्पी बनी हुई है, लेकिन बुमराह के फैंस और एक्सपर्ट्स जवाब खोज रहे हैं कि आखिर इतने बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा क्या हुआ कि मैच के दूसरे दिन स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया.