ENG vs IND: बुमराह को नहीं खिलाने से होगा भारी नुकसान! बर्मिंघम में कैसे लाज बचा पाएगी टीम इंडिया?
England vs India, Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. 2 जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच खेला जाना है. रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India, Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहां दोनों देशों के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज हो चुका है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दो जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में उतरी हुई है. अब देखना होगा कि भारत की युवा टीम दूसरे मैच में वापसी कर पाती है या नहीं. इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
दूसरे टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ तौर पर कहा था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही हिस्सा लेंगे. उसी के मुताबिक, बुमराह पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. हालांकि, बुमराह को लेकर अंतिम फैसला मैच वाले दिन ही सामने आएगा. टीम मैनेजमेंट फिलहाल तेज गेंदबाज के वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए रणनीति बना रहा है.
लीड्स में बुमराह की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था और शानदार गेंदबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 3.40 की इकनॉमी से 5 विकेट झटके थे. बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई थी. यह प्रदर्शन इसलिए भी खास था क्योंकि बाकी भारतीय गेंदबाज उस अंदाज में असर नहीं छोड़ सके थे. बुमराह ही एकमात्र ऐसे बॉलर थे जो विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखते दिखे थे. हालांकि दूसरी पारी में बुमराह की किस्मत ने साथ नहीं दिया. उन्होंने 19 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी जरूर की, लेकिन 57 रन देने के बावजूद एक भी विकेट नहीं निकाल सके थे.
बुमराह के नहीं खेलने से कितना होगा नुकसान?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? अगर वह प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो इसका सीधा असर टीम की गेंदबाजी पर पड़ सकता है. बुमराह जैसे मैच विनर गेंदबाज का नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा जोखिम साबित हो सकती है. वो अकेले दम पर किसी भी टीम की कमर तोड़ सकते हैं और इंग्लिश परिस्थितियों में उनका अनुभव और नियंत्रण बेहद कीमती है.
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उनका पांच विकेट का स्पेल इस बात का सबूत था कि वह अभी भी भारत के सबसे खतरनाक हथियार हैं. ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देता है, तो इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. वहीं, अगर बुमराह खेलते हैं, तो यह भारत के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त का काम कर सकता है. अब सबकी नजरें 2 जुलाई से शुरू हो रहे बर्मिंघम टेस्ट पर टिकी होंगी, जहां यह तय होगा कि बुमराह फिर से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे या डगआउट में बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:- Keshav Maharaj: स्पिन का जादूगर, फिरकी का बादशाह, साउथ अफ्रीका के लिए रच डाला इतिहास