Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोलकर रचा इतिहास, टूट गया कपिल देव का ये ‘महारिकॉर्ड’
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. वो विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं.

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस ऐतिहासिक मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. पहली पारी में उन्होंने पंजा खोला और अपना 11वां विदेशी टेस्ट में पांच विकेट हॉल (5 विकेट हॉल) ले लिया. अब वो विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने किया इन 5 बल्लेबाजों का शिकार
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 5 विकेट झटक लिए. उनका यह स्पेल ना सिर्फ प्रभावशाली था, बल्कि मैच की दिशा को पूरी तरह भारत की ओर मोड़ देने वाला भी साबित हुआ. उन्होंने बेहतरीन लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.
Jasprit Bumrah leads India off through the Long Room after claiming a five-wicket haul 🫡 pic.twitter.com/vNBXcyI8km
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 11, 2025
जसप्रीत बुमराह ने इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
इस पारी के साथ बुमराह के टेस्ट करियर में 11 बार विदेशी टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो गया है. उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (10 बार), जहीर खान (8 बार) और कपिल देव (7 बार) को पीछे छोड़ दिया है.
JASPRIT BUMRAH – THE GOAT. 🐐 pic.twitter.com/XKS32rJI07
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 11, 2025
जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट हॉल (विदेशी सरजमीं पर)
1. 5/54 vs दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग (2018)
2. 5/85 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम (2018)
3. 6/33 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2018)
4. 5/7 vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (2019)
5. 6/27 vs वेस्टइंडीज, जमैका (2019)
6. 5/64 vs इंग्लैंड, ओवल (2021)
7. 5/42 vs दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन (2022)
8. 5/24 vs श्रीलंका, बेंगलुरु (2022)
9. 5/66 vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (2023)
10. 5/65 vs दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन (2023)
11. 5 विकेट vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स (2025)
#JaspritBumrah gets the better of England's centurion, #JoeRoot! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 11, 2025
The momentum is well and truly in #TeamIndia's favour! 🇮🇳#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/mg732Jcoq5 pic.twitter.com/rrINEm6bBK
क्यों खास हैं जसप्रीत बुमराह
दाएं हाथ के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की खासियत यह है कि वह मुश्किल परिस्थितियों में भी विकेट निकाल सकते हैं. उनकी गेंदों में स्विंग, गति और वैरिएशन होते हैं, जो किसी भी बल्लेबाज को चौंका सकता है. लॉर्ड्स जैसी चुनौतीपूर्ण पिच पर उनका यह प्रदर्शन साबित करता है कि वह आज की तारीख में दुनिया के सबसे खतरनाक टेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं.
मैच का लेखा जोखा…
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 387 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन किए. उनके बाद ब्रायडन कार्स ने 56 जबकि जेमी स्मिथ ने 51 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 शिकार किए. एक विकेट रवींद्र जडेजा को भी मिला.
ये भी पढ़ें: Joe Root: भारत के खिलाफ जो रूट ने रचा इतिहास, एक सेंचुरी से बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड