ENG vs IND: मैनचेस्टर में जसप्रीत बुमराह की अनोखी ‘फिफ्टी’, 1 विकेट लेते ही रच डालेंगे इतिहास
ENG vs IND: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की अनोखी 'फिफ्टी' जड़ दी. वो इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India 4th Test Jasprit Bumrah Record: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनोखी फिफ्टी जड़ दी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे दिन बुमराह ने विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (9) को आउट कर ये कारनामा किया. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अगर कल वो एक विकेट और लेने में सफल होते हैं तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. आइए जानते हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज कौन हैं.
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकटे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर इशांत शर्मा का नाम दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 15 टेस्ट मैच में 33.35 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं. वहीं बुमराह भी अपने 50 विकेट पूरा कर लिए हैं. अब अगर वो एक विकेट और लेते हैं तो वो इशांत शर्मा की बराबरी कर लेंगे और अगर एक से ज्यादा विकेट लेते हैं तो वो उनसे आगे निकल जाएंगे.
Indians With Most Test Wickets in England
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 25, 2025
51 – Ishant Sharma (33.35 Avg)
50 – 𝗝𝗮𝘀𝗽𝗿𝗶𝘁 𝗕𝘂𝗺𝗿𝗮𝗵 (26.00 Avg)*
43 – Kapil Dev (39.18 Avg)
42 – Mohd Shami (40.50 Avg)
36 – Anil Kumble (41.41 Avg)#ENGvsIND
ENG vs IND टेस्ट सीरीज 2025 में बुमराह का प्रदर्शन
मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अब तक 28 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 95 रन खर्च कर एक विकेट चटकाए हैं. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में 43 ओवर की गेंदबाजी कर 7 विकेट चटकाए थे. जबकि, लीड्स टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट निकाले थे. कुल मिलाकर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक खेले गए 5 पारियों में 13 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 भारतीय
- इशांत शर्मा- 51 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 50 विकेट
- कपिल देव- 43 विकेट
- मोहम्मद शमी- 42 विकेट
- अनिल कुंबले- 36 विकेट
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अब तक तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम इस समय 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब चौथे दिन का खेल निर्णायक होने वाला है. देखना होगा कि टीम इंडिया पहले सेशन में इंग्लैंड को ऑलआउट कर पाती है या नहीं. इस समय इंग्लिश कप्तान जो रूट 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं.