ENG vs IND: तय नहीं है चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी, फैंस के साथ टीम इंडिया भी है कंन्फ्यूज?
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं ये अभी तय स्पष्ट नहीं हुआ है. टीम इंडिया इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में भारतीय टीम चौथे मैच में किसी भी हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. मेजबान टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. अब 23-27 जुलाई के बीच चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी, नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. इस बीच जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है.

चौथे टेस्ट में बुमराह का खेलना तय नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच में ही खेलेंगे. अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दो मैच में जसप्रीत बुमराह खेल चुके हैं. अब बाकी के बचे दो मैचों में से वो सिर्फ एक में ही खेल पाएंगे. ऐसे में ये मैच चौथा होगा या पांचवा, ये स्पष्ट नहीं है.
सहायक कोच ने दिये थे ये संकेत
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के हार के बाद सहायक कोच डेशकोटे ने बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने के संकेत दिए थे. हालांकि, अंतिम फैसला मैच वाले दिन ही होगा. बता दें कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए सिर्फ तीन टेस्ट खेलने की बात कही गई है. अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल 86.4 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें 252 रन खर्च कर 12 विकेट चटकाए हैं.

इंग्लैंड-भारत सीरीज में अब तक क्या हुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत हुई थी. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं 2-6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. जबकि, लॉर्ड्स में 10-14 जुलाई के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली. अब चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में होगा.