ENG vs IND: जो रूट ने तोड़ दिया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का आया पहला रिएक्शन
ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने 150 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी के दम पर एक ही झटके में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद रिकी पोंटिंग का पहला रिएक्शन सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की रीढ़ यूं ही नहीं कहा जाता है. उनकी बल्लेबाजी क्षमता उन्हें औरों से खास बनाती है. कुछ ऐसा ही नजारा मैनचेस्टर टेस्ट में देखने को मिला, जहां रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. रूट अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
मैनचेस्टर के मैदान पर रूट की इस बल्लेबाजी को देखकर पोंटिंग भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए, जब जो रूट ने अपने 13,378 टेस्ट रन पूरे किए, तो उन्हें बधाई दी.
Ricky Ponting paid tribute to Joe Root at the moment he was overtaken in the all-time Test run-scorers list 🙌 pic.twitter.com/rwTf04zPj8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 25, 2025
पोटिंग ने रूट को दी बधाई
जो रूट जब 119 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे, तब पोंटिंग ने रूट को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘बधाई हो जो रूट, शानदार. बस एक रन और बाकी है.’ उन्होंने कहा, ‘रूट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921) से लगभग 2,500 रन पीछे हैं, लेकिन जिस तरह से उनका करियर आगे बढ़ा है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि उनके लिए वहां तक पहुंचना नामुमकिन नहीं है.’
पोंटिंग को पछाड़कर नंबर दो पर पहुंचे रूट
रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर के दौरान रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 168 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसकी 287 इनिंग में उन्होंने 13378 रन बनाए. वहीं रूट ने अब तक 157 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 286 पारियों में 13409 रन बना लिए हैं. मैनचेस्टर में खेले गए 150 रनों की पारी के दम पर रूट टेस्ट क्रिकटे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पोंटिंग (13,378), जैक कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) को पीछे छोड़ दिया. रूट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में शतक के मामले में रूट अभी रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) से पीछे हैं.