---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर में जो रूट ने रचा इतिहास, जैक कैलिस और द्रविड़ के महारिकॉर्ड को किया ध्वस्त

ENG vs IND: मैनचेस्टर में जो रूट ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस के बड़े रिकॉर्ड को एक ही झटके में तोड़ दिया. अब रूट की निगाहे रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड पर है, उनके पास इस मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है.

Joe Root Manchester Test

ENG vs IND 4th Test Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने एक ही झटके में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर द्रविड़ और कैलिस को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया. अब रूट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ दो खिलाड़ी से पीछे हैं.

एक साथ दो दिग्गज को छोड़ा पीछे

जो रूट का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वो लगातार रन बना रहे हैं. रूट भारत के खिलाफ चौथे मैच में सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पछाड़ा और उसके कुछ ही सेकेंड बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया. रूट के पास इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का मौका है.

टेस्ट क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने इस फॉर्मट में 15,921 रन बनाए हैं. वहीं उनसे पीछे रिकी पोंटिंग हैं, जिसने नाम टेस्ट में 13,378 रन बनाए हैं. अब रूट ने भारत के खिलाफ मैच के तीसरे दिन राहुल द्रविड़ (13,288 रन) और जैक कैलिस (13,289 रन) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने खबर लिखे जाने तक 13,322 रन से बना लिए हैं.

पोटिंग को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका

मैनचेस्टर में रूट ने तीसरे दिन के लंच तक 115 गेंदों में 63 रन बना लिए हैं. अगर वो इस मुकाबले में 120 रन बना लेते हैं तो वो रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में उनके बल्ले से कितने रन निकलते हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं.

जो रूट का टेस्ट करियर

जो रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. तब से लेकर अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 157 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 286 इनिंग में 13,322 रन बना लिए हैं. उनके नाम इस फॉर्मट में 37 शतक, छह दोहरा शतक और 67 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें:- ZIM vs NZ: टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ‘स्पाइडर-मैन’, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.