---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: ओवल में छोटी पारी खेलकर भी जो रूट ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

ENG vs IND: ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं. मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच के दूसरे दिन जो रूट बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Joe Root

ENG vs IND Joe Root: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन जो रूट 29 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस छोटी पारी के दम पर जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. रूट घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट के नाम अब इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैचों में कुल 7,220 रन दर्ज हो गए हैं, जबकि तेंदुलकर ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 7,216 रन बनाए थे.

रूट अब घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब केवल रिकी पोंटिंग है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 7,578 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

  1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 7,578 रन
  2. जो रूट (इंग्लैंड) – 7,220* रन
  3. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 7,216 रन
  4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 7,167 रन
  5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 7,035 रन

भारत के खिलाफ इंग्लैंड में पूरे किए 2000 टेस्ट रन

रूट ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए टेस्ट में 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वह सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2,354 रन बनाए थे. अभी इस सीरीज में इंग्लैंड को एक पारी और खेलने हैं. ऐसे में देखना होगा कि जो रूट उसमें क्या कमाल दिखा पाते हैं.

---Advertisement---

किसी एक देश में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन

  1. जो रूट (इंग्लैंड में) – 2,000* रन
  2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में) – 1,893 रन
  3. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज में) – 1,547 रन
  4. जहीर अब्बास (पाकिस्तान में) – 1,427 रन
  5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया में) – 1,396 रन

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे से चूके, अब चमक उठी किस्मत, ईशान किशन को मिली स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम की कप्तानी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.