ENG vs IND: जो रूट ने WTC में रचा इतिहास, महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया
ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच में जो रूट ने 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास फिलहाल कोई भी बल्लेबाज नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

ENG vs IND, Joe Root: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट ने 105 रनों की शानदार पारी खेली. उनके बल्ले से निकला यह शतक उनके टेस्ट करियर का 39वां शतक रहा. इसके साथ ही जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ओवल टेस्ट में WTC में 6000 रन का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. रूट अब तक WTC में 6080 रन बना चुके हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उन्होंने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है.
WTC में रूट ने पार किया 6000 रनों का आंकड़ा
ओवल टेस्ट से पहले जो रूट के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5946 रन दर्ज थे. ओवल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए और दूसरी पारी में 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर उन्होंने WTC में 6000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. रूट अब WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 6080 रन बनाए हैं और टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं.
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- जो रूट- 69 मैचों की 126 इनिंग में 6080 रन
- स्टीव स्मिथ- 55 मैचों की 95 इनिंग में 4278 रन
- मार्नश लाबुशेन- 53 मैचों की 96 इनिंग में 4225 रन
- बेन स्टोक्स- 57 मैचों की 103 इनिंग में 3616
- ट्रेविस हेड- 52 मैचों की 87 इनिंग में 3300 रन
रूट ने कुमार संगाकारा को छोड़ा पीछे
जो रूट ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शतक ठोककर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया. संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक दर्ज है. वहीं रूट ने शतकीय पारी खेलकर उनसे आगे निकल गए. अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट से आगे केवल तीन दिग्गज ही आगे हैं. इनमें रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) शामिल है.
JOE ROOT HAS 4th MOST TEST HUNDREDS IN HISTORY OF THE FORMST 🥶 pic.twitter.com/vac6aG61kC
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2025
ओवल टेस्ट मैच का हाल
ओवल टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल (118) के शतक और आकाश दीप (66) रवींद्र जडेजा (53) और वॉशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतक के दम पर 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. अब आखिरी दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 35 रन बनाने होंगे. वहीं भारत को सीरीज ड्रॉ करने के लिए 4 विकेट लेने होंगे. इस समय इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.