---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर विवाद के बाद बेन स्टोक्स के बचाव में आए केविन पीटरसन, ओवल टेस्ट के लिए कर दी भविष्यवाणी!

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन के आखिरी घंटे में स्टोक्स-जडेजा के बीच मैच खत्म करने को लेकर कहासुनी हुई. स्टोक्स मैच को खत्म करना चाहते थे, जबकि जडेजा और खेलना चाहते थे. बाद हुआ भी वही. लेकिन मुकाबला ड्रॉ हो गया. मैच के बाद कुछ एक्सपर्ट्स ने जहां स्टोक्स की आलोचना की तो वहीं पीटरसन ने उनका बचाव किया. पढ़ें पूरी खबर..

Kevin Pietersen

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच मैच खत्म करने को लेकर मैदान पर कहासुनी हुई, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. टेस्ट के आखिरी घंटे में जब भारतीय टीम ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी, तब स्टोक्स ने जडेजा से मैच खत्म करने को कहा, जिसे जडेजा ने ठुकरा दिया. इसके बाद जडेजा (107) और वॉशिंगटन सुंदर (101) ने शानदार शतक जड़कर भारत जड़कर मैच क ड्रॉ करवा दिया.

स्टोक्स के इस व्यवहार पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कड़ी आलोचना की, लेकिन पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन उनके समर्थन में आगे आए हैं. पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट कर उनका बचाव किया. आइए जानते हैं पीटरसन ने क्या कहा.

---Advertisement---

पीटरसन ने किया स्टोक्स का बचाव

पीटरसन ने कहा, ‘दो दिन फील्डिंग करने के बाद जब कोई नतीजा न दिख रहा हो, तो कोई भी खिलाड़ी मैदान से बाहर निकलना चाहेगा. स्टोक्स की निराशा पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन जब आप खुद मैदान में नहीं होते, तो किसी की भावनाओं को जज करना सही नहीं. जो खिलाड़ी मैदान में जंग लड़ रहे हैं, उन्हें भावुक होने दीजिए.’

---Advertisement---

ओवल टेस्ट पर सभी की निगाहें

पीटरसन ने यह भी कहा कि इस विवाद के बीच उन बल्लेबाजों की सराहना होनी चाहिए जिन्होंने मैच को बचाया. उन्होंने कहा, ‘यह प्रयास शानदार था और अब ओवल टेस्ट बेहद अहम हो गया है.’ अब सभी की निगाहें सीरीज के निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं जो ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है.

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 का अभ तक का सफर

पहली बार युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची. जहां अब तक चार टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस समय मेजबान टीम 2-1 से आगे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में 31 जुलाई से होना है. टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा. वहीं मेजबान टीम की नजर आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने पर भावुक हुए ऋषभ पंत, मैदान पर वापसी को लेकर कही ये बड़ी बात

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.