ENG vs IND: मैनचेस्टर विवाद के बाद बेन स्टोक्स के बचाव में आए केविन पीटरसन, ओवल टेस्ट के लिए कर दी भविष्यवाणी!
ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन के आखिरी घंटे में स्टोक्स-जडेजा के बीच मैच खत्म करने को लेकर कहासुनी हुई. स्टोक्स मैच को खत्म करना चाहते थे, जबकि जडेजा और खेलना चाहते थे. बाद हुआ भी वही. लेकिन मुकाबला ड्रॉ हो गया. मैच के बाद कुछ एक्सपर्ट्स ने जहां स्टोक्स की आलोचना की तो वहीं पीटरसन ने उनका बचाव किया. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच मैच खत्म करने को लेकर मैदान पर कहासुनी हुई, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. टेस्ट के आखिरी घंटे में जब भारतीय टीम ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी, तब स्टोक्स ने जडेजा से मैच खत्म करने को कहा, जिसे जडेजा ने ठुकरा दिया. इसके बाद जडेजा (107) और वॉशिंगटन सुंदर (101) ने शानदार शतक जड़कर भारत जड़कर मैच क ड्रॉ करवा दिया.
स्टोक्स के इस व्यवहार पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कड़ी आलोचना की, लेकिन पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन उनके समर्थन में आगे आए हैं. पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट कर उनका बचाव किया. आइए जानते हैं पीटरसन ने क्या कहा.
2 days fielding and no result on the cards – you WANT to get off the field!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 28, 2025
You cannot have a pop at Ben Stokes for his frustration.
Very easy to have a pop at him when you’re sitting in your lounge watching.
You’re NOT in the battle. Leave the men in the ring to be emotional.
पीटरसन ने किया स्टोक्स का बचाव
पीटरसन ने कहा, ‘दो दिन फील्डिंग करने के बाद जब कोई नतीजा न दिख रहा हो, तो कोई भी खिलाड़ी मैदान से बाहर निकलना चाहेगा. स्टोक्स की निराशा पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन जब आप खुद मैदान में नहीं होते, तो किसी की भावनाओं को जज करना सही नहीं. जो खिलाड़ी मैदान में जंग लड़ रहे हैं, उन्हें भावुक होने दीजिए.’
And the Stokes issue should NOT distract from the batters who batted to save the Test Match! Outstanding effort and one which makes The Oval a v v important Test.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 28, 2025
ओवल टेस्ट पर सभी की निगाहें
पीटरसन ने यह भी कहा कि इस विवाद के बीच उन बल्लेबाजों की सराहना होनी चाहिए जिन्होंने मैच को बचाया. उन्होंने कहा, ‘यह प्रयास शानदार था और अब ओवल टेस्ट बेहद अहम हो गया है.’ अब सभी की निगाहें सीरीज के निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं जो ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है.
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 का अभ तक का सफर
पहली बार युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची. जहां अब तक चार टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस समय मेजबान टीम 2-1 से आगे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में 31 जुलाई से होना है. टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा. वहीं मेजबान टीम की नजर आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी.