ENG vs IND: ‘मैं उन्हें एक बल्लेबाज…’, केविन पीटरसन ने केएल राहुल को लेकर क्या कहा?
ENG vs IND: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बतौर ओपनर खेल रहे हैं और अब तक खेले गए दो मैचों में 236 रन बनाए हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने केएल राहुल की तारीफ की है.

Kevin Pietersen On KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही है.
Kevin Pietersen said "KL Rahul is absolute quality – as a guy, I knew him as a batter, when I got an opportunity to friend with him & work with him in last few months, it's being a wonderful journey". [RevSportz] pic.twitter.com/KMzq1eFCiB
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
केविन पीटरसन ने की राहुल की तारीफ
केविन पीटरसन ने केएल राहुल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘केएल वाकई बेहतरीन हैं, एक इंसान के तौर पर भी और एक बल्लेबाज के तौर पर भी. मैं पहले उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर जानता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जब मुझे उनके साथ दोस्ती करने और काम करने का मौका मिला, तो वो सफर बहुत शानदार रहा है.’
#WATCH | London | On Indian cricketer KL Rahul, Former England cricketer Kevin Pietersen says, "He is absolute quality…It has been a wonderful journey to be able to learn so much from the modern-day players…I love the ability to tap into the modern-day player's brain and… pic.twitter.com/2jascVyv67
---Advertisement---— ANI (@ANI) July 8, 2025
शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में 179 रन बनाए थे. उनके बल्ले से पहली पारी में 42 रन और दूसरी पारी में 137 रन निकले थे. इसके बाद दूसरे मैच में केएल के बल्ले से 57 रन निकले थे. पहली पारी में दो रन पर आउट होने के बाद केएल ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाए थे. उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौके की मदद से 55 रन बनाए थे.
केएल राहुल अब तक ओपनिंग से लेकर नंबर 6 ऑर्डर तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद जब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम गई है तो उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है. जहां वो यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं.
केएल राहुल का टेस्ट करियर
केएल राहुल 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 105 इनिंग में 3493 रन बनाए हैं. केएल के बल्ले से अब तक 9 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर होना है, ये वही मैदान है, जहां पर पिछले दौरे पर केएल ने शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि केएल जब फिर से इस मैदान पर बल्ले के साथ उतरेंगे तो वैसी ही पारी खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘मैं चाहता हूं कि कुलदीप…’, पूर्व कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल को दी सलाह