---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा इतिहास, बनाया खास रिकॉर्ड

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल छा गए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड्स बना लिए. पढ़ें पूरी खबर..

KL Rahul

ENG vs IND KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. चौथ दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 174/2 बनाए. केएल राहुल 87 रन और कप्तान गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. पारी के शुरुआत में ही दो विकेट गिरने के बाद राहुल ने गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. इस अहम मैच में राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा और अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. राहुल ने न सिर्फ टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए.

राहुल ने दूसरी पारी में जबरदस्त धैर्य और संयम दिखाते हुए अपनी पारी को अर्धशतक में बदला. जैसे ही उन्होंने 14वां रन पूरा किया, वह 9000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए. चौथे टेस्ट से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 60 रन की जरूरत थी. पहली पारी में वे 46 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने यह माइलस्टोन पार कर लिया.

---Advertisement---

राहुल ने बनाया खास रिकॉर्ड

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही केएल राहुल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं सुनील गावस्कर, जिन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 5 बार 50+ स्कोर बनाए थे.

---Advertisement---

राहुल इस सीरीज में अब तक 4 फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक (2007), मुरली विजय (2014), रोहित शर्मा (2021/22) और यशस्वी जायसवाल (2025) जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में तीन-तीन बार 50+ रन बनाए हैं.

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर

5 – सुनील गावस्कर, 1979
4* – केएल राहुल, 2025
3 – दिनेश कार्तिक, 2007
3 – मुरली विजय, 2014
3 – रोहित शर्मा, 2021/22
3 – यशस्वी जयसवाल, 2025

9000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

भारत के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सुनील गावस्कर, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दिलीप वेंगसरकर, गौतम गंभीर, कपिल देव, केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया है.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: मैनचेस्टर में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.