ENG vs IND: इंग्लैंड में 1000 रन बनाने वाले टीम इंडिया के 5 हीरो, लिस्ट में जुड़ा नया नाम, विदेशों में खूब चलता है बल्ला
IND vs ENG: टीम इंडिया में ऐसे कम ही बल्लेबाज रहे हैं जिनके नाम इंग्लैंड में कमाल का रिकॉर्ड रहा है. भारत के लिए इंग्लैंड में हजार रन बनाने वाले केवल 5 बल्लेबाज ही हैं और इस दौरे पर लिस्ट में एक नाम और जुड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये भरोसेमंद बल्लेबाज

ENG vs IND: भारत के लिए सेना देशों में बल्लेबाजी करना पहले से ही मुश्किल माना जाता है. अगर भारत का कोई बल्लेबाज इन देशों में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम माना जाता है. इंग्लैंड में टीम इंडिया की तरफ से एक हजार रन बनाने वाले केवल 5 बल्लेबाज ही है. इस सीरीज से पहले इस लिस्ट में केवल 4 नाम थे और मैनचेस्टर में एक नाम और शामिल हुआ है. इस खिलाड़ी को मौजूदा भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाज माना जाता है और ये खिलाड़ी इस बात को हर बार साबित भी करता आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
केएल राहुल ने पूरे किए हजार रन
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे केएल राहुल ने इंग्लिश सरजमीं पर 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. भारत की तरफ से वो ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीज में उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है. उन्होंने सीरीज में 400 रन भी पूरे कर लिए हैं और इस दौरे पर भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले टीम के कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ये कमाल किया है.
Dismissed with a touch of KLass! 🤩#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/K3yh8temha
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
इंग्लैंड में हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 1575 रन
राहुल द्रविड़ – 1376 रन
सुनील गावस्कर – 1152 रन
विराट कोहली – 1096 रन
केएल राहुल – 1000 रन
विदेश में जमकर चलता है राहुल का बल्ला
केएल राहुल का बल्ला विदेशी दौरों पर जमकर गरजता है. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 10 शतक जड़े हैं जिसमें से 9 शतक विदेशी दौरों पर आए हैं तो वहीं केवल एक शतक ही भारत में आया है. इंग्लैंड में वो 4 शतक जड़ चुके हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका में उनके नाम 2 शतक हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में उनके नाम 1-1 शतक हैं.
केएल राहुल का टेस्ट करियर का औसत उनकी काबिलियत को बिलकुल सही नहीं दर्शाता है इस बात को क्रिकेट एक्सपर्ट भी मानते हैं. भारत के लिए वो कई अलग-अलग नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और फिलहाल अब जाकर उनको ओपनिंग स्लॉट में पक्का किया गया है.