---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मैनचेस्टर में इन 4 फैक्ट ने सबको चौंकाया, 102 मैचों के बाद मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मुकाबला जारी है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. क्योंकि ये मैच भारत के हाथ से निकलती है तो सीरीज फिसल जाएगी. टॉस के बाद 4 बड़े फैक्ट सामने आए, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Manchester Test

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है. इस समय मैनचेस्टर में चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. यह टेस्ट पूरी सीरीज की दिशा तय कर सकता है. यह टेस्ट भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि हारते ही सीरीज हाथ से निकल जाएगी. वहीं जीत मिलने पर 2-2 की बराबरी का रास्ता खुलेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में जब शुभमन गिल और बेन स्टोक्स उतरे तो टॉस के बाद चार फैक्स सामने आए, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. आइए जानते हैं उन चार फैक्स के बारे में.

1. टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का बोलबाला

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक 5 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उतारकर रणनीतिक चाल चली है. यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर, ये वो नाम हैं जो इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ एक नया एंगल बनाते हैं. प्लेइंग इलेवन में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खिलाना कितना सही है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन भारतीय टीम की ये रणनीति इंग्लैंड खेले को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया होगा.

2. 102 टेस्ट बाद लियम डॉसन की वापसी

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने एक ऐसा खिलाड़ी मैदान पर उतारा है, जिसने अपना पिछला टेस्ट 14 जुलाई 2017 को खेला था. इंग्लैंड टीम में 102 टेस्ट मुकाबलों के बाद लियम डॉसन की वापसी हुई है. इस दौरान इंग्लैंड ने पूरी एक नई टेस्ट टीम तैयार कर ली, लेकिन डॉसन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को उन पर सोचने को मजबूर कर दिया. इंग्लिश टीम में उनकी वापसी से टीम के स्पिन विकल्प को मजबूती मिली है.

3. इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14 टॉस हाने वाली टीम बना भारत

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत अब लगातार 14 टॉस हारने वाली टीम बन चुका है. 31 जनवरी 2025 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार टॉस गंवाते आए हैं. इस मामले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया, जिसने 12 बार ऐसा किया था. वहीं इंग्लैंड ने तीन फॉर्मेट में लगातार 11 टॉस गंवाए हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

4. मैनचेस्टर में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय बने अंशुल कंबोज

अंशुल कंबोज को ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट डब्यू का मौका मिला. उन्हें टॉस से पहले दीपदास गुप्ता ने 318 नंबर कैप सौंपा. अंशुल इस मैदान पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय हैं. आज से करीब 35 साल पहले इस मैदान पर साल 1990 में पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने इस मैदान पर टेस्स डेब्यू किया था. उस मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने विकेट के लिए तरसना पड़ा था. ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: 3 मैचों में बर्बाद कर ली 8 साल की मेहनत,  कप्तान गिल ने कर दिया बाहर, अब करियर पर लटकी तलवार!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.