---Advertisement---

 
क्रिकेट

सिर्फ एक ही टीम क्यों? इंग्लैंड के खिलाफ ICC के इस फैसले पर माइकल वॉन ने उठाए सवाल, पक्षपात का लगाया आरोप

IND vs ENG: आईसीसी ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट पर कार्रवाई करते हुए इंग्लैंड पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. इंग्लैंड के 2 WTC पॉइंट्स काट लिए गए हैं और पूरी टीम पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी के इस फैसले पर अब पूर्व कप्तान माइकल वॉन सवाल उठाए हैं.

Michael Vaughan
Michael Vaughan

Micheal Vaughan Slams ICC for Penalising England: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 22 रनों से जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. लेकिन इस जीत के बावजूद इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हो गया. आईसीसी ने बुधवार को इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया और स्लो ओवर रेट के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) के 2 अंक काट लिए.

इंग्लैंड टीम पर जुर्माना लगने पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने नाराजगी जाहिर की है और आईसीसी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलती दोनों टीमों ने की थी, लेकिन सजा सिर्फ एक टीम को मिली.

---Advertisement---

इंग्लैंड पर जुर्माना लगने पर बौखलाए माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो लॉर्ड्स में स्लो ओवर रेट बहुत ही खराब था, लेकिन सिर्फ एक टीम को इसकी सजा मिली. ये मेरे समझ के परे है.’ दरअसल, ICC ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड टीम पर सख्त कार्रवाई की है. आईसीसी ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक भी काटे गए हैं.

आईसीसी ने बताया है कि इंग्लैंड पर ये जुर्माना कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 की तहत लगाया गया है. नियम के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय से कम ओवर फेंकती है तो उस पर 5 प्रतिशत का जुर्माना लगता है. इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 2 ओवर स्लो ओवर रेट फेंकने का दोषी पाया गया है, इसलिए उस पर 10% का जुर्माना लगा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस अरोप के साथ-साथ इसकी सजा को भी स्वीकार कर लिया है.

इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान

आईसीसी की इस सजा से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अभियान में भारी नुकसान हुआ है. 2 अंक के कटने के बाद इंग्लैंड के पॉइंट्स 24 से घटकर 22 हो गए हैं और अंक प्रतिशत 66.67 प्रतिशत से घटकर 61.11 प्रतिशत हो गया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

श्रीलंका को इसका फायदा मिला और वो इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 36 पॉइंट्स और 100 PCT के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप काबिज है. वहीं, टीम इंडिया 12 अंक और 33.33 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- 26 साल का ये खिलाड़ी खत्म कर सकता है ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग परेशानी, 94 रनों की पारी खेल जगाई उम्मीदें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.