ENG vs IND: मोहम्मद सिराज नहीं लेना चाहते थे छठा विकेट, फिर अचानक से बदल दिया प्लान
ENG vs IND: एजबेस्टन, बर्मिघम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर पूरी इंग्लैंड टीम को उखाड़ फेंका. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने छठे विकेट चटकाने को लेकर बड़ा खुलासा किया. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी खलने नहीं दी. उन्होंने आकाश दीप के साथ मिलकर पूरी इंग्लैंड टीम को उखाड़ फेंका. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बताया कि वह पांच विकेट लेने के बाद छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे, लेकिन फिर साथी खिलाड़ी के कहने पर उन्होंने छठे विकेट के लिए प्रयास किया और वह सफल भी रहे.
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो मोहम्मद सिराज ने छठे विकेट चटकाने को लेकर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं आकाशदीप को ये भी बोला कि मैं पांच गेंद बाहर डाल दूं क्या? तो इसने कहा नहीं भैया इसकी जरूरत नहीं है. आप अच्छी लय में हो, इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर छठी विकेट मिल गई.’
सिराज-आकाशदीप ने इंग्लैंड टीम को किया ढेर
मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर पूरे इंग्लिश टीम को ढेर कर दिया. सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 6 खिलाड़ियों को खाता तक नहीं खोलने दिया. हालांकि, इसके बाद भी मेजबान टीम 407 रनों के स्कोर तक पहुंच गई. अब देखना होगा कि दूसरी इनिंग में भी दोनों उसी लय में दिखते हैं या नहीं.
मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो तीन दिन का खेल खत्म होने तक भारत एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे और पहली पारी में मिली 180 रनों की बढ़त के आधार पर 244 रनों की लीड ले ली है. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. मैच में इस समय टीम इंडिया मजबूत स्थिति में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:- WI vs AUS: पैट कमिंस ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, देखें VIDEO