---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: ‘मुझे पता था कि…’, टेस्ट टीम से बुलावा आने पर एन जगदीसन ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

ENG vs IND: घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले एन जगदीशन को भारतीय टेस्ट टीम से बुलावा आया, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. हालांकि, 29 साल के इस खिलाड़ी के लिए ये खबर हैरानी करने वाला नहीं था. एक इंटरव्यू में जगदीशन ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

N Jagadeesan

N Jagadeesan: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वो विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. इंजरी ज्यादा होने के चलते वो पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पंत के बाहर होने के बाद क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका. चयनकर्ताओं ने पांचवे टेस्ट के लिए घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले एन जगदीशन को टीम में शामिल किया है.

टीम इंडिया में चयन होने पर एन जगदीशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय टीम में चयन होने पर बातचीत की. उन्होंने कहा, मुझे चयनकर्ता का फोन आया और उन्होंने कहा कि शायद एक घंटे में आपको दूसरा कॉल आ जाए, इसलिए तैयार रहना.’ जगदीशन ने आगे कहा कि, ‘उसके बाद में फोन का इंतजार करते हुए काफी बेचैन रहा. यह मेरे लिए काफी खुशी का पल था.’

---Advertisement---

टीम से बुलावा आने पर नहीं हैं हैरान

भारतीय टेस्ट टीम में उनके शामिल होने की खबर से फैंस चौंक गए होंगे, लेकिन जगदीशन के लिए ये हैरान करने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला हो, लेकिन मैं पिछले दो-तीन सालों से उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल रहा हूं. मैं पूरे साल एनसीए में अन्य खिलाड़ियों के साथ था. मुझे पता था कि मुझे बस अपना काम करते रहना है.’

---Advertisement---

घरेलू क्रिकेट में एन जगदीशन का प्रदर्शन

तमिलनाडु के 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 56.16 की औसत से 674 रन बनाए थे. वो इस सीजन में तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 schedule: 8 टीमें, 19 मैच, एशिया कप के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.