बर्मिंघम में जीत के बाद मियां भाई ने ये क्या कहा दिया, DSP सिराज का नया VIDEO वायरल
ENG vs IND: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में सिराज और आकाशदीप ने मिलकर कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है...

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. रविवार (06 जुलाई) को एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पांच दिन तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच के बाद मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी क्या कह रहे हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने कंधों पर स्टंप रखे हुए हैं. वीडियो में सबसे पहले आकाश दीप सिराज की ओर देखते हुए कह रहे हैं, ‘दो भाई’, इसके बाद सिराज कहते हैं ‘दोनों तबाही’. इसका मतबल ये है कि दोनों कह रहे हैं कि वो दोनों भाई हैं और दोनों के दोनों तबाही हैं.

सिराज-आकाश ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर किए मजबूर
एजबेस्टन में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने अकेल दम पर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. दोनों ने मिलकर बर्मिंघम में इंग्लैंड की दोनों पारियों में कुल 17 विकेट चटकाए. पहली बार में जहां सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे, तो दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली थी. जबकि, आकाश दीप पहली पारी में 4 विकेट निकाले थे और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया. आकाशदीप ने अपने करियर में पहली बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट निकालने का कारनाम किया.

सिराज ने पहले वीडियो में आकाश को लेकर क्या कहा था?
पहली पारी के बाद सिराज का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि उन्होंने 5 विकेट चटकाने के बाद आकाश दीप से कहा था कि वो ओवर की बाकी बॉल बाहर डाल देते हैं और आकाश अगली ओवर में एक विकेट लेकर अपना पंजा पूरे करें, लेकिन आकाश ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा था, इसके बाद सिराज ने अपने छठे विकेट के रूप में आखिरी खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
एजबेस्टन टेस्ट मैच का पूरा लेखा-जोखा
भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के 269 रनों के दम पर 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेजबान टीम ने 407 रन बनाए. फिर भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट सेट किया. पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई और उसे 336 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.