ENG vs IND Test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज छाए रहे. उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए. सीरीज के दौरान सिराज ने ना सिर्फ बल्लेबाजों को, बल्कि अंपायर को भी अपना दीवाना बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में सिराज की घातक गेंदबाज़ी ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और ICC के एलीट अंपायर कुमार धर्मसेना को भी फैन बना दिया.
मैच के आखिरी दिन जब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे, सिराज ने गस एटकिंसन को एक परफेक्ट यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस गेंद पर टीम इंडिया ने छह रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. धर्मसेना, जो उस समय ऑन-फील्ड अंपायर थे, सिराज की इस गेंद से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बहुत भाग्यशाली हूं कि इस गेंद को सबसे अच्छी जगह से देखने का मौका मिला.’ मोहम्मद सिराज की यह गेंद न केवल मैच का टर्निंग पॉइंट थी, बल्कि क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के दिलों पर भी छा गई. देखें वीडियो.