---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: लॉर्ड्स में तीसरे दिन हुआ ड्रामा, कप्तान शुभमन गिल इस खिलाड़ी की हरकत से हुए नाराज

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की आखिरी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लिश खिलाड़ियों की हरकत से नाराज हो गए और उनपर भड़क गए. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहा है. शनिवार (12 जुलाई) को तीसरे दिन का खेल अपने आखिरी पड़ाव पर था. सूरज ढल रहा था, नई गेंद चमक रही थी और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इंग्लिश ओपनर दो ओवर की चुनौती का डटकर सामना करेंगे. लेकिन उसी समय मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया. आखिरी के दो मिनट में जैक क्रॉली ने कुछ ऐसा किया, जिसने खेल के रोमांच कौ और मजेदार बना दिया.

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नई गेंद हाथ में लिए पूरी आक्रामकता के साथ तैयार खड़े थे, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली किसी तरह से समय काटने की कोशिश कर रहे थे. कभी वह गेंदबाज के रन-अप पर रुकते, कभी स्टंप्स के सामने से हटते, तो कभी हाथ पकड़कर दर्द का एहसास करते हुए दिखाई दिए. उनका मकसद साफ था, किसी तरह से नई गेंद से खेल को टालना. हालांकि, इंग्लिश खिलाड़ियों की यह रणनीति टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को रास नहीं आई. उन्होंने अपने तेवर दिखाए. इधर, भारतीय खिलाड़ियों ने जैक क्रॉली की इस हरकत पर ताली बजाकर तंज कसा.

---Advertisement---

मैदान पर नाराज हुए शुभमन गिल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही मिनट पर भारत की पारी 387 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद लगभग 10 मिनट का खेल बचा हुआ था. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट मैदान पर आए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नई गेंद लेकर आए. इस ओवर में क्रॉली कभी मैदान से हट जाते थे तो कभी रूक जाते थे. क्रॉली की इस हरकत से भारतीय कप्तान शुभमन गिल नाराज हो गए और उन्होंने स्लिप कॉर्नर से ही क्रॉली पर चिल्लाए.

---Advertisement---

इसके बाद बुमराह की पांचवीं गेंद क्रॉली के दस्ताने पर लगी और वो तुरंत दस्ताने उतारे और फिजियो से उसे देखने को कहा, जिससे मैदान पर अफरा-तफरी मच गई. भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों पर टूट पड़े. इसी दौरान गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर उंगलियां भी उठाते हुए दिखे.

तीसरे टेस्ट मैच का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में तीसरा मुकाबला जारी है. अब तक तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमट गई. तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक ओवर का खेल हुआ, जिसमें मेजबान टीम ने 2 रन बनाए हैं. आज (13 जुलाई) चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 2 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. उसके 10 विकेट बचे हुए हैं. रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पता चलेगा कि खेल किस ओर जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इन 2 टीमों ने एक मैच में बिना शतक के बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.