ENG vs IND: आर अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड का फ्यूचर स्टार, कह दी ये बात
ENG vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को इंग्लिश टीम का फ्यूचर स्टार बताया है. इंग्लैंड-भारत पांचवें टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये बात कही. पढ़ें पूरी खबर..
ENG vs IND: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाला है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने एक ऐसे खिलाड़ी की बात की है, जिसे वो इंग्लैंड टीम के भविष्य का फ्यूचर स्टार मानते हैं. इस खिलाड़ी का नाम जैकब बेथेल है- जिसे भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम में जगह मिली है. अश्विन को लगता है कि बेथेल अगले पीढ़ी के सुपर स्टार हो सकते हैं.
अश्विन ने जैकब बेथेल को लेकर क्या कहा?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए जैकब बेथेल को लेकर कहा, ‘हमें पांचवें टेस्ट में एक क्रिकेट सुपरस्टार देखने को मिलेगा. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह ऐसा ही बनेगा.’ उन्होंने आगे जोर देकर कहा, ‘हां, मैं जैकब बेथेल की बात कर रहा हूं. मुझे सच में विश्वास है कि वह एक असाधारण प्रतिभा वाला खिलाड़ी है. वह शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कुशल है.’
जैकब बेथेल क्यों हैं खास?
21 साल के जैकब बेथेल बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वो बाएं हाथ के गेंदबाज करने में भी कुशल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सितंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक तीन टेस्ट, 12 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. अब भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 का हाल
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में बराबरी कर ली. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने करीबी मुकाबले में 22 रनों से जीत दर्ज की. मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा. अब सीरीज का पांचवां मैच रोमांचक होने वाला है. भारत ये मुकाबला जीतता है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी और इंग्लैंड अगर जीत दर्ज करती है तो सीरीज मेजबान टीम के नाम हो जाएगी.