---Advertisement---

 
क्रिकेट

रविंद्र जडेजा ने रचा नया कीर्तिमान, WTC में आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कारनामा

ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 89 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा WTC इतिहास में 2000+ रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

Ravindra jadeja
Ravindra jadeja

Ravindra Jadeja record in WTC: टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कर दी है और इस वक्त दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच में खेला जा रहा है. इस मैच में एक तरफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है, तो दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो WTC के इतिहास में आज तक कोई और नहीं कर सका था.

एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर कहा जाता है. उन्होंने मुश्किल हालात में बैटिंग करते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, जडेजा शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने अब तक WTC में 41 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2010 रन निकले हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में अब तक 25.92 की औसत से 132 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट और इतने ही बार चार विकेट शामिल हैं.

गिल के साथ जोड़े 203 रन

जडेजा ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 137 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर छठे विकेट लिए 203 रनों की शानदार साझेदारी की. जडेजा अपने पांचवें टेस्ट शतक से सिर्फ 11 रन दूर थे, तभी जोश टंग ने उन्हें आउट कर दिया.

भारत ने पहली पारी में बनाए 587 रन

वहीं मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम दूसरे दिन 310/5 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा और 269 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा जडेजा ने 89 रन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: शुभमन गिल ने जीता दिल… ऐतिहासिक दोहरा शतक ठोका, 5 दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.