रविंद्र जडेजा ने रचा नया कीर्तिमान, WTC में आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कारनामा
ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 89 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा WTC इतिहास में 2000+ रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.

Ravindra Jadeja record in WTC: टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कर दी है और इस वक्त दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच में खेला जा रहा है. इस मैच में एक तरफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है, तो दूसरी तरफ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो WTC के इतिहास में आज तक कोई और नहीं कर सका था.
एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर कहा जाता है. उन्होंने मुश्किल हालात में बैटिंग करते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, जडेजा शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने अब तक WTC में 41 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2010 रन निकले हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में अब तक 25.92 की औसत से 132 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट और इतने ही बार चार विकेट शामिल हैं.
TAKE A BOW, RAVINDRA JADEJA. 👏
– 89 (137) at Edgbaston. There was a noise around his place, Sir Jadeja answered in his style. A rollicking knock by Jaddu. 🇮🇳 pic.twitter.com/q0DFZzxP4r---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
गिल के साथ जोड़े 203 रन
जडेजा ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 137 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर छठे विकेट लिए 203 रनों की शानदार साझेदारी की. जडेजा अपने पांचवें टेस्ट शतक से सिर्फ 11 रन दूर थे, तभी जोश टंग ने उन्हें आउट कर दिया.
Ravindra Jadeja is the only Indian legend who never gets the appreciation he truly deserves.
— Extraa Cover (@ExtraaaCover) July 3, 2025
Always under pressure to deliver, yet consistently shows up. One of the most underrated greats of our time. 🇮🇳🧤🏏#ENGvsIND
pic.twitter.com/d49i9y58ex
भारत ने पहली पारी में बनाए 587 रन
वहीं मैच की बात करें तो, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम दूसरे दिन 310/5 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा और 269 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा जडेजा ने 89 रन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए.