ENG vs IND: ना राहुल ना गिल, ये खूंखार खिलाड़ी है अंग्रेजों के लिए सबसे बड़ा खतरा, आंकड़े दे रहे गवाही
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए टीम इंडिया तैयार है. भारतीय टीम पहले मैच के लिए लीड्स पहुंच चुकी है. इस बार इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया के एक खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस खिलाड़ी के आंकड़े इंग्लिश टीम के खिलाफ काफी खतरनाक है. पढ़ें कौन है ये खिलड़ी...

ENG vs IND: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं. पहला टेस्ट हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा और इसी मैच से भारत अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी करेगा. इस सीरीज में शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस अहम सीरीज से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड में जमकर तैयारी की है.
भारत ‘ए’ और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट खेला गया, साथ ही टीम इंडिया ने भारत ‘ए’ के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेला. इन मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब सबकी नजरें एक ऐसे खिलाड़ी पर हैं जो इस बार इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा खतरा साबित हो सकता है. न ये कप्तान शुभमन गिल हैं और न ही केएल राहुल. इस खिलाड़ी के आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म का संकेत दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में..
🚨 INDIA TOUR OF ENGLAND STATS 🚨
— Cricket.com (@weRcricket) June 17, 2025
Most runs for 🇮🇳 in 🏴 in Tests (AVG)
Ravindra Jadeja – 642 runs (29.4)
KL Rahul – 614 (34.1)
Rishabh Pant – 556 (32.7)
Shardul Thakur – 173 (24.7)
Jasprit Bumrah – 131 (11.9)
Shubman Gill – 88 (14.7)
*Current squad players only
जडेजा के नाम सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 29.4 के एवरेज से सबसे ज्यादा 642 रन बनाए हैं. ऐसे में इस स्टार ऑलराउंडर से इंग्लैंड को बड़ी चुनौती मिल सकती है. इनके बाद केएल राहुल और पंत का नाम आता है.
एवरेज के मामले में टॉप पर हैं ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में केएल राहुल (614) दूसरे, ऋषभ पंत (556 रन) तीसरे, शार्दुल ठाकु (173 रन) चौथे, जसप्रीत बुमराह (131 रन) पांचवें और शुभमन गिल (88 रन) छठे नंबर पर हैं. वैसे इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट एवरेज की बात करें तो केएल राहुल की एवरेज सबसे बेस्ट है.
ये भी पढ़ें:- ICC Latest Test Rankings: नई रैंकिंग में ऋषभ पंत को फायदा, एडम मार्करम ने लगाई लंबी छलांग, देखें टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट