ENG vs IND: रूट, पंत, राहुल, ब्रूक…सबसे आगे निकले रवींद्र जडेजा, बल्ले ने कर दिखाया ये गजब कमाल
ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं. वो वहां पर हर मैच में लगातार न बरसा रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया है, जो उन्हें जो रूट, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक से आगे लाकर रख दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वैसे तो सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर इस बार वो गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में जडेजा ने 327 रन बना दिए हैं और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पांच में शामिल हैं, अपनी खूबसूरत बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने एक ऐसा कारनाम किया है, जिसकी वजह से वो दिग्गज जो रूट, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक से काफी आगे निकल गए हैं.
That's a fighting FIFTY from Ravindra Jadeja! 🙌
His 26th half-century in Test cricket 👏👏#TeamIndia need 35 more to win
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/j6gs2t3eR4---Advertisement---— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले 4 अर्धशतक
रवींद्र जडेजा का बल्ला इस सीरीज में खूब चल रहा है. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगा दिया है. वो मौजुदा सीरीज में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं. दिग्गज जो रूट (1), केएल राहुल (1), ऋषभ पंत (2) और हैरी ब्रूक (1) उनसे पीछे रह गए हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज में फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 प्लेयर
- रवींद्र जडेजा- 4
- ऋषभ पंत-2
- केएल राहुल- 1
- जो रूट- 1
- हैरी ब्रूक- 1

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में जडेजा का प्रदर्शन
लीड्स टेस्ट में जडेजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उन्होंने पहली पारी में 11 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे छोड़ पर उनका साथ देने वाला कोई नहीं था. इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई. पहली इनिंग में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी इनिंग में नाबाद 69 रन बनाए.

ऐजबेस्टन में शानदार फॉर्म दिखाने के बाद जडेजा ने लॉर्ड्स में ऐसी पारी खेली, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक छोड़ पर डटे रहे और 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक समय ऐसा लग रहा था कि वो टीम इंडिया को आसानी से जीत दिला देंगे, लेकिन दूसरे छोड़ पर लगातार विकेट गिरता चला गया. वो टीम को जीत की दहलीज पर लाकर तो रख दिया लेकिन इसके बाद भी भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने लॉर्ड्स की दोनों पारियों में फिफ्टी जमाए.
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 83 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3697 रन और 326 विकेट चटकाए हैं. वो भारतीय टेस्ट टीम के मजबूत कड़ी बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- ZIM vs NZ: ट्राई सीरीज से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब तय करेगा 13,200 KM का सफर