ENG vs IND: इंग्लैंड में पंत का बड़ा धमाल, SENA देश में ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज
ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ इंग्लैंड में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND, Rishabh Pant: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अपने खेल में बड़ा सुधार किया है. इसी का असर है कि वह इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. शनिवार (05 जुलाई) को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 65 रन बनाए और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.
पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सेना कंट्री (SENA Country) में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 2000 रन बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरी इनिंग में 25 रन बनाते ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया.
🚨 HISTORY FOR RISHABH PANT 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 5, 2025
– Rishabh Pant becomes the first Asian WK to complete 2000 runs in Test Cricket in SENA countries. pic.twitter.com/pUAJWsXv4g
SENA देशों में पंत के आंकड़े
पंत ने अब तक SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देश के खिलाफ 28 टेस्ट मैच की 52 पारियों में 41.28 की औसत से 2,023 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. इन देशों के खिलाफ पंत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए. भारत ने दूसरी इनिंग में 427 रन बनाए और पहली पारी में मिली 180 रनों के बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. अब पांचवें दिन भारत को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 7 विकेट की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड को 536 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें:- Shubman Gill Top Records: शुभमन गिल ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड, वो कर दिखाया जो गावस्कर-सचिन और विराट भी नहीं कर पाए