ENG vs IND: मैनचेस्टर में मास्टर प्लान के साथ उतरेंगे कप्तान गिल, इस खिलाड़ी का बदल जाएगा रोल?
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में दमदार वापसी करना चाहती है. इस मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान ने मास्टर प्लान तैयार किया है. आइए जानते हैं जानते हैं क्या है गिल का प्लान...

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहने के लिए चौथे टेस्ट मैच में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके तहत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इस मैच में दूसरे रोल में दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और किस रोल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे.
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जिस मास्टर प्लान के तहत उतरेगी, वो है पंत का बल्लेबाज के रूप में उतरना. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनचेस्टर में ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेगे. हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारी रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है.
Rishabh Pant could play the 4th Test as a specialist batter. pic.twitter.com/brIaXHLu7O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2025
बतौर बल्लेबाज उतर सकते हैं ऋषभ पंत
इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में 425 रन बना चुके हैं. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल (602) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. इतना ही नहीं इस सीरीज में उन्होंने अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट मे पंत को लगी थी चोट
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए पंत के हाथों में चोट लगी थी. जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल पूरे मैच में विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में पंत बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
विकेटकीपिंग के लिए दो विकल्प
पंत अगर बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरते हैं तो विकेटकीपिंग के लिए गिल के पास दो ऑप्शन रहेंगे. कप्तान या तो प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को रख सकते हैं. टीम में ध्रुव जुरेल आते हैं तो वो मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो ओपनर केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग करते हुए दिखें.