ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब भारत की नजरे तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने पर होगी. हालांकि, जीत के बाद भी कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. इंग्लैंड ने पहले ही तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. वहीं, अब भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर बड़ा अपडेट दिया है.
लॉर्ड्स टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI?
एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज करने बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ये साफ कर दिया था कि तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई देंगे. ऐसे में बुमराह की टीम में वापसी तय मानी जा रही है. अब सवाल ये है कि अगर बुमराह प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं, तो कौन बाहर बैठेगा? मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने इशारों-इशारों में जवाब देते हुए कहा कि लॉर्ड्स में भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरेगी. हालांकि, प्लेइंग XI में दो स्पिनर खेलेंगे या एक इसमें पर आखिरी फैसला पिच को देखकर लिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.