ENG vs IND: बीच मैच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पंत चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर
ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए. पंत ने 37 रन बनाए लिए थे. अचानक से उनका चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. तीसरे सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए. 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद उनकी पैर के नीचले हिस्से पर लगी और वो चोटिल हो गए. उन्हें एक गाड़ी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया है. उनकी जगह पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए.
वोक्स की गेंद लगने के बाद पंत काफी तकलीफ में दिखे. वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. मैदान पर फिजियो आए और उन्होंने पंत की स्थिति को देखा, तब जाकर मैदान पर छोटी गाड़ी बुलाई गई और पंत उसमें बैठकर मैदान से बहार हुए. उनके मैदान से जाने के बाद रवींद्र जडेजा साई सुदर्शन का साथ देने के लिए क्रीज पर आए. पंत रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 48 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बना लिए थे. वो अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्हें एंबुलेंस से स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

वोक्स की गेंद पर इंजर्ड हुए पंत
भारत की पारी का 68वां ओवर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स लेकर आए. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पंत को फेंकी. पंत ने इस गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद मिस हो गई और सीधे जाकर जूते पर लगी. इंग्लिश खिलाड़ियोंने एलबीडब्लूय की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू ले लिया. लेकिन रिव्यू में साफ-साफ दिखा की गेंद बल्ले को छूकर निकल रही थी.
सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पंत ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैच के सात इनिंग में 462 रन बनाए हैं. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल (619 रन) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक ठोककर सभी को बता दिया था कि वो किस फॉर्म में हैं. एजबेस्टन टेस्ट और लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने एक-एक अर्धशतक लगाया था.
RISHABH PANT CANT WALK – A BIG BLOW FOR INDIA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
– Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/MsxCpJewm0
पंत का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उन्हें विकेटकीपिंग करते हुए हाथों में चोट लग गई थी. जिसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पर पूरे मैच में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए दिखे थे. पंत लॉर्ड्स में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. अब चौथे टेस्ट मैच में उनका चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.