---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: 5वें टेस्ट के लिए पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

ENG vs IND: टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है.

Pant

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. तमिलनाडु के युवा खिलाड़ी एन जगदीशन को टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में खेला जाना है.

मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधे आकर उनके पांव में लगी और वो चोटिल हो गए. इसके बाद अगले वो बल्लेबाजी के लिए उतरे और अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वो फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. इसी इंजरी की वजह से वो अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

---Advertisement---

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्या हुआ?

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 425 रन बनाए. ये मुकाबला ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारत को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा.

---Advertisement---

ENG vs IND टेस्ट सीरीज का हाल

20 जून से इंग्लैंड-भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई थी. लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद एजबेस्ट टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में बराबरी कर ली थी. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अब चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने से सीरीज रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, जडेजा-सुंदर ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने से किया इनकार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.