ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट में ‘अमर’ हुआ 20 जून का दिन, डेब्यू करते ही साई सुदर्शन के 100 टेस्ट पक्के?
ENG vs IND: 23 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में डेब्यू किया. उनका डेब्यू भी एक खास दिन पर हुआ है. 20 जून भारतीय क्रिकेट के लिए एक एतिहासिक दिन है.

ENG vs IND, Sai Sudharsan Test Debut: भारतीय स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. 20 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट से पहले सुदर्शन को चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप सौंपी. साई इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. तमिलनाडु से आने वाले 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए हैं.
इसी के साथ साई सुदर्शन का 100 टेस्ट खेलना पक्का हो गया है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनकी डेब्यू की तारीख बता रही है. दरअसल, उनका डेब्यू भी एक खास दिन पर हुआ है. 20 जून भारतीय क्रिकेट के लिए एक एतिहासिक दिन है. इस दिन तीन भारतीय दिग्गजों ने अलग-अलग साल में अपने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और सभी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले.
साई सुदर्शन भी बनेंगे बड़े टेस्ट क्रिकेटर?
साई सुदर्शन ने 20 जून को टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा, जो अपने आप में बेहद खास है. इसी दिन यानी 20 जून को भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. साल 1996 में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में डेब्यू किया था.
इसके बाद 2011 में 20 जून को ही विराट कोहली ने भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब साई सुदर्शन का नाम भी इसी तारीख से जुड़ गया है. इन तीनों दिग्गजों ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और टीम इंडिया की कप्तानी भी की. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुदर्शन भी 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलकर इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं.
Test Cap number 3⃣1⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Congratulations to Sai Sudharsan, who is all set to make his Test Debut 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/wn8kaXdln6
साई सुदर्शन का शानदार रिकॉर्ड
इससे पहले सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी20 में खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जहां उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में टी20 डेब्यू किया. आईपीएल 2025 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी, जहां उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 759 रन बनाए थे. साई का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार है. अब तक 29 मैचों में उन्होंने 1957 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत करीब 40 का है.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में काली पट्टी पहनकर क्यों खेल रहे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? BCCI ने बताई असली वजह