इन दो खिलाड़ियों को खिलाओ और एजबेस्टन टेस्ट जीत जाओ! भारत के दो दिग्गजों ने दी अहम सलाह
ENG vs IND: टीम इंडिया अगर बर्मिंघम में वापसी की राह तलाश रही है तो उसे कुछ सख्त फैसले लेने ही होंगे. ऐसे में पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में हार के बाद अब बर्मिंघम में टीम इंडिया के सामने वापसी की बड़ी चुनौती है. 371 रनों के विशाल लक्ष्य को इंग्लैंड ने चौथे दिन आराम से चेज कर लिया और भारत की गेंदबाजी इकाई की पोल खुल गई. इस हार ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या मौजूदा गेंदबाजी संयोजन टेस्ट जीतने के लिए पर्याप्त है? पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर और दीप दासगुप्ता ने इस दिशा में दो-दो बड़े बदलाव सुझाए हैं, जो टीम इंडिया की वापसी की राह बना सकते हैं.
Sanjay Manjrekar and Deep Dasgupta suggested some changes in the Indian playing XI for the second #ENGvIND Test 👀https://t.co/qJQ2xge7Zc
---Advertisement---— ICC (@ICC) June 30, 2025
कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में रखना क्यों है जरूरी?
पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि बर्मिंघम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है, लेकिन वहां स्पिनरों को भी टर्न मिलता है, खासकर जब मौसम सूखा हो. ऐसे में कुलदीप यादव को शामिल करना बेहद जरूरी हो जाता है. वह शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में लाए जा सकते हैं. दासगुप्ता ने यह भी कहा कि भारत के टॉप-5 बल्लेबाज अगर रन बना रहे हैं तो नंबर 8 पर कुलदीप जैसे सीमित बल्लेबाजी विकल्प को खिलाना कोई नुकसान की बात नहीं.
संजय मांजरेकर ने भी कुलदीप की वापसी का समर्थन करते हुए कहा, ‘अगर दो क्वालिटी स्पिनर ही आपके पास हैं, तो उन्हें जरूर खिलाइए, भले ही एक तेज गेंदबाज कम हो जाए. अब समय आ गया है कि भारत पुरानी सोच से बाहर आए और मैच विनिंग सोच के साथ खेले.’
नितीश रेड्डी के आने से बनेगा बैलेंस
दीप दासगुप्ता ने करुण नायर को नंबर 3 पर खिलाने की बात कही है. उनका तर्क है कि करुण ने इंडिया ए के लिए इसी पोजिशन पर बड़ा स्कोर (204 रन) बनाया है और यह बदलाव मध्यक्रम में स्थिरता देगा. इससे नंबर 6 पर नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिलेगी, जो जरूरत पड़ने पर तेज गेंदबाजी में मदद कर सकते हैं. मांजरेकर भी रेड्डी की मौजूदगी को अहम मानते हैं क्योंकि इससे चौथे पेसर की कमी पूरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: तो इसलिए दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए Jofra Archer, गिल सेना ने ली होगी राहत की सांस!
बुमराह के खेलने पर टिका है बहुत कुछ
बर्मिंघम टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर है. टीम प्रबंधन ने पहले ही कहा था कि वे सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. हालांकि, सोमवार को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने ये संकेत दिया है कि बुमराह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन इसको लेकर टॉस के समय ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी. अगर बुमराह खेलते हैं तो वह भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार होंगे. मांजरेकर का मानना है कि बुमराह को फिट देखकर ही फैसला लिया जाए, क्योंकि उनके बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 2nd Test: Jasprit Bumrah दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? कोच ने कर दिया साफ