ENG vs IND: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सोमवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मेजबान टीम जश्न मनाने में जुट गई. इसी बीच एक ऐसी खबर आई, जिसने इंग्लैंड की जीत में भंग डाल दिया. दरअसल, लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ आखिरी विकेट चटकाने वाले शोएब बशीर इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है.
इंग्लैंड भारत की दूसरी पारी में आखिरी विकेट के लिए तरस रहा था, उनके कई गेंदबाज नाकाम हो गए थे. इसके बाद शोएब बशीर को जैसे ही कप्तान बेन स्टोक्स ने लगाया, उन्होंने सिराज को आउट कर इंग्लैंड को जीत दिला दी. लेकिन अब यह खिलाड़ी अगले दोनों टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं.
🚨 SHOAIB BASHIR RULED OUT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
– Bashir out of the Anderson-Tendulkar trophy due to injury. pic.twitter.com/djJzujBgJU
कब लगी थी बशीर को चोट
शोएब बशीर फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें उंगली पर चोट लगी थी. भारत की पहली पारी के दौरान 78वें ओवर में रवींद्र जडेजा के शॉर्ट पर चोट आई थी. इसके बाद वो मैदान से बाहर चल गए थे. मैच के आखिरी दिन इंग्लिश गेंदबाज भारत के खिलाफ आखिरी विकेट लेने में सफल नहीं हो पा रहे थे, तब बशीर मैदान पर आए और सिराज को अपने चंगुल में फंसा लिया. उन्होंने टूटी हुई उंगली से सिराज को आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें
ये भी पढ़ें:- MLC 2025: FINAL का ‘अनजान’ हीरो, जिसने आखिर ओवर में 11 रन डिफेंड कर पलट दी बाजी, MI न्यूयॉर्क को बनाया चैंपियन