वनडे और टेस्ट दोनों में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही ठोक पाए हैं दोहरा शतक, लिस्ट में 4 भारतीय
Double Century Club: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर एलीट क्लब में जगह बना ली है. गिल टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

Double Century By Batsmen in Both Test and ODI: क्रिकेट की दुनिया में दोहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन वनडे में ये करिश्मा लंबे समय तक बस एक सपना ही था. फिर साल 2010 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इसे हकीकत में बदल डाला. 24 फरवरी 2010 को सचिन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.
इसके बाद जैसे कोई दरवाजा सा खुल गया और कई खिलाड़ियों ने वनडे में दोहरे शतक जड़े. लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाई है. खास बात यह है कि इनमें से 4 भारतीय हैं और सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी का नाम शामिल है. तो चलिए जानते हैं टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने वाले कौन हैं वो 5 खिलाड़ी.
1. सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक का सपना सकार किया था. उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था. ये वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक था. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 डबल सेंचुरी हैं. सचिन वनडे और टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं और उनके बाद ही दूसरे बल्लेबाज ये कारनाम किया है.
2. वीरेंद्र सहवाग
सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने का कारनाम किया था. अपने आक्रमाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने 6 दोहरे शतक लगाए. जिनमें से दो को उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी में तब्दील भी किया था. पाकिस्तान के मुल्तान में उनकी 309 रनों की पारी ने उन्हें ‘मुल्तान का सुल्तान’ बना दिया.
3. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को व्हाइट बॉल क्रिकेट का बादशाह माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में भी तीन डबल सेंचुरी दर्ज हैं. 2015 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी पहली वनडे डबल सेंचुरी लगाई थी. क्रिस गेल ऐसे पहले गैर-भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक है.
4. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रोहित शर्मा का भी नाम इस खास लिस्ट में शामिल है. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. रोहित के नाम वनडे में सर्वाधिक 264 रन का रिकॉर्ड दर्ज है, जो आज तक नहीं टूटा है. इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 212 रन बनाए थे.
5. शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने हाल ही में इस एलीट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. 3 जुलाई 2025 को एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. गिल पहले ही 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. हैदराबाद में खेले गए उस मैच में उन्होंने सिर्फ 149 गेंदों पर 208 रन बनाए थे, जो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी में से एक थी.
Shubman Gill becomes the first-ever India captain to score a Test double hundred in England 👊#ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/whlpAfqEOZ
— ICC (@ICC) July 3, 2025