25 की उम्र में शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, एक ही झटके में तोड़ा सचिन-सहवाग समेत 4 दिग्गजों को बड़ा रिकॉर्ड
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इस दोहरे शतक के साथ गिल अब टेस्ट और वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs ENG, Shubman Gill Record: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तहलका मचा दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. गिल ने 311 गेंदों में 200 रन पूरा किया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. गिल इंग्लैंड की धरती पर डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. साथ ही वह SENA देशों में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं.
टेस्ट में उनका यह पहला दोहरा शतक है और इसी के साथ गिल टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है और इस मामले में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सचिन, सहवाग, रोहित और गेल को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने महज 25 साल की उम्र में टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. गिल अब क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने 32 साल की उम्र में टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाया था, जबकि सहवाग ने 33 साल की उम्र में ये कारनामा किया था. इसके अलावा, क्रिस गेल ने 35 साल की उम्र में, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 36 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी.
Shubman Gill soaking in the moment after smashing his maiden double century in Tests 🤩#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/qfzZqZODMz
— ICC (@ICC) July 3, 2025
सबसे कम उम्र में टेस्ट और वनडे दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
25 वर्ष – शुभमन गिल
32 वर्ष – रोहित शर्मा
33 वर्ष – वीरेंद्र सहवाग
35 वर्ष – क्रिस गेल
36 वर्ष – सचिन तेंदुलकर
कोहली को भी पछाड़ा
इसके अलावा, शुभमन गिल अब विदेशी धरती पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान भी बन गए हैं और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में इंग्लैंड में ये कारनामा किया, जबकि कोहली ने साल 2016 में वेस्टइंडीज में बतौर कप्तान 27 साल 260 दिन की उम्र में ये कमाल किया था.
शुभमन गिल – 25 साल 298 दिन (इंग्लैंड, 2025)*
विराट कोहली – 27 साल 260 दिन (वेस्टइंडीज, 2016)
SHUBMAN GILL – HISTORIC MOMENT 🥹
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
First Asian Captain to score a Double Hundred in SENA Test History. pic.twitter.com/nsOtb6otFr
SENA देशों में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 3 छक्के लगाए. वह तीहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन जोश टंग ने उन्हें आउट कर दिया. हालांकि, इस पारी के साथ गिल SENA देशों में (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पछाड़ा है.
255* रन – शुभमन गिल
241 रन – सचिन तेंदुलकर
233 रन – राहुल द्रविड़
221 रन – सुनील गावस्कर