ENG vs IND: मैनचेस्टर में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज
ENG vs IND: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रच दिया है. वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की. पढ़ें पूरी खबर..
England vs India 4th Test Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की दूसरी पारी में जब शून्य के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे, तब कप्तान गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर धैर्य का परिचय देते हुए पारी को संभाला और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.
मैनचेस्टर में गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की सूची में गिल पहले नंबर पर आ गए हैं. गिल से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के यूनिस खान के नाम था, जिन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 631 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने साल 2002 में एक सीरीज में 602 रन बनाए थे. जबकि, चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने साल 2018 में 593 रन बनाए थे.
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
- शुभमन गिल (भारत)- 700*- 2025
- यूनिस खान (पाक)- 631- 2006
- राहुल द्रविड़ (भारत)- 602- 2002
- विराट कोहली (भारत)- 593 (2018)
मैनचेस्टर टेस्ट मैच का हाल
मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मुकाबला जारी है. भारत ने पहली पारी में 458 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. इस समय भारत की दूसरी पारी जारी है. भारत ने अभ तक दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. दूसरी इनिंग के शुरुआत में शून्य के स्कोर पर भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे थे. इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. इस मुकाबले में अब एक दिन का खेल शेष बचा हुआ है. मैच किस ओर जाएगा, ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है.