---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, इंग्लैंड में शुभमन गिल ने हासिल किया ‘6000’ वाला ये खास मुकाम

ENG vs IND, Shubman Gill Record: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. आखिरी टेस्ट मैच में गिल नो दोनों पारियों में कुल 32 रन बनाए. हालाकि, इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill

ENG vs IND, Shubman Gill Record: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन कप्तान शुभमन गिल भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इस छोटी सी पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. इसी कड़ी में अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. गिल इस सीरीज में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कप्तान गिल ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कितने रन बनाए हैं.

गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 6000 रन

शुभमन गिल ने अब तक 37 टेस्ट मैचों में 2647 रन, 55 वनडे में 2775 और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच में 578 रन बनाए हैं. अगर इन तीनों फॉर्मेट के स्कोर को जोड़कर देखें तो 6000 रन हो पूरे हो रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे पर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए गिल ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने ना सिर्फ टीम का कुशल नेतृत्व किया बल्कि, बल्ले से रन भी बनाए. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारी में 75.40 की एवरेज और 65.57 के स्ट्राइक रेट से 754 रन बनाए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 81 चौके और 12 छक्के लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी निकला.

---Advertisement---

ओवल टेस्ट मैच का हाल

ओवल टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की थी. इस समय भारत की दूसरी पारी चल रही है. भारत ने खबर लिखे जाने तक चार विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अगर ओवल का मुकाबला रद्द होता है तो ट्रॉफी इंग्लैंड के नाम हो जाएगी. वहीं भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- 12 चौके और बेखोफ अंदाज, Akash Deep ने तोड़ा 15 साल पुराना ये रिकॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में ऐसा हुआ स्वागत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.