ENG vs IND: दिग्गज सुनील गावस्कर का ये महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शुभमन गिल, बस 21 रन दूर रह गए
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 754 रन बनाए. हालांकि, वह जिस अंदाज में सीरीज की शुरुआत की थी, उस अंदाज में उसका अंत नहीं कर पाए. इसी के चलते वो दिग्गज सुनील गावस्कर के महारिकॉर्ड को तोड़ने से 21 रन पीछे रह गए. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत जिस अंदाज में की थी, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये मानकर चल रहे थे कि वो इस बार अपने बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे, लेकिन आखिरी मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 21 रन बनाए. जबकि, दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. अगर गिल ने इस मुकाबले में केवल 21 रन और जोड़ लिए होते, तो वो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक बेमिसाल रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाते. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी नसीब भी खेल का अहम हिस्सा होता है और जो होता है उसे स्वीकार करना पड़ता है. आइए जानते हैं कप्तान गिल पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के कौन से महारिकॉर्ड तोड़ने से चुक गए.
MOST RUNS IN A SINGLE TEST SERIES FOR INDIA:
Sunil Gavaskar – 774 runs.
Shubman Gill – 754 runs. pic.twitter.com/F2C2yvJbeJ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
21 रन से पीछे छूट गए कप्तान शुभमन गिल
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर (774) के नाम पर दर्ज है, जो उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. अब गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 754 रन बनाए. अगर गिल ओवल टेस्ट मैच में 21 रन और बनाने में सफल होते तो वो गावस्कर को पीछे छोड़कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाते.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- सुनील गावस्कर- 774 रन (1971)
- शुभमन गिल- 754 रन (2025)
SHUBMAN GILL IN HIS DEBUT TEST SERIES AS TEST CAPTAIN:
147(227), 8(16), 269(387), 161(162), 16(44), 6(9), 12(23), 103(238), 21(35), 11(9).
Captain Shubman rulled in this Test series. 🔥 pic.twitter.com/2pi4LPdTn1---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 2, 2025
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 147 रन और दूसरी पारी में 269 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने फिर से शतक ठोका. उस मैच में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, दूसरी पारी में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. लॉर्ड्स में गिल का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए थे.
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में गिल ने पहली पारी में 12 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में शतक (103 रन) ठोक दिया. अब आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में गिल ने 32 रन बनाए. इस तरह गिल ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 4 शतक के साथ 754 रन बनाए. बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में इस तरह का उनका प्रदर्शन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.