ENG vs IND: लॉर्ड्स में इंग्लिश खिलाड़ी पर भड़के शुभमन गिल, याद आई 2021 वाली कहानी
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है.

England vs India: लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड वही ऐतिहासिक मैदान, जहां क्रिकेट की कहानी सिर्फ बल्ला और गेंद से नहीं, बल्कि जज्बातों और जुनून से भी लिखी जाती है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के आखिरी में एक पल ऐसा आया, जिसने दर्शकों को साल 2021 की याद दिला दी, जब इसी मैदान पर विराट कोहली की जो रूट और ओली रॉबिंसन के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी. इस बार भी सबकुछ वैसा ही था, लेकिन किरदार बदले हुए थे.
शनिवार को जब आखिरी के कुछ मिनटों का खेल बचा हुआ था, तब भारतीय गेंदबाज नई गेंद से इंग्लिश ओपनरों को दबोचने के लिए तैयार थे. लेकिन इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्रॉली का कुछ और ही इरादा था. उन्होंने टाइम वेस्ट करने की रणनीति अपनाई. वह कभी गेंदबाज के रन-अप पर रुक जाते थे तो कभी बिना कारण के क्रीज से हट जाते थे. वहीं कभी हाथ पकड़कर दर्द दिखाते थे. ये सब देखकर शुभमन गिल का संयम भी जवाब दे गया.
FULL HIGHLIGHTS OF THE DRAMATIC END FOR DAY 3 😂🔥 pic.twitter.com/ICLqAsgEEL
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
गिल ने दिलाई कोहली वाली कहानी
शुभमन गिल इस मैच में अब तक संयमित और शांत दिख रहे थे, लेकिन क्रॉली की हरकत के बाद उनका तेवर अचानक से बदल गया और वो भड़क गए. मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ी भी एक जुट हो गए. गिल का गुस्सा फैंस को साल 2021 की याद दिला दी जब इसी मैदान पर कप्तान कोहली भड़क गए थे और विपक्षी खिलाड़ी पर उंगली उठा दिया था. उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी. हालांकि, बाद में कोहली ने माफी भी मांगी थी.
क्रॉली की जिस तरह से समय काट रहे थे, उनकी ये हरकत देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनपर तंज कसा. यही वो पल था जिसने यह साबित कर दिया कि भारतीय कप्तान भले बदल जाएं, लेकिन टीम का जुनून और तेवर वही रहता है.
We have seen this one, it's a classic! 🥶
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 12, 2025
Lord's Test. Day 4. We are in for a treat! 🥵#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/SBARXFLjZX
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अब तक का लेखा-जोखा
5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 रन बना लिए थे. अब चौथे दिन जैक क्रॉली और बेन डकेट 2 रन से आगे खेलना शुरू करेंगे. दो दिन का खेल बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: लॉर्ड्स में तीसरे दिन हुआ ड्रामा, कप्तान शुभमन गिल इस खिलाड़ी की हरकत से हुए नाराज